Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर 10% तक लुढ़का, लाइफ टाइम लो के स्तर पर पहुँचा, जानिए कब थमेगी गिरावट

Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। फिनटेक फर्म Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication का शेयर 10 फीसदी तक फिसलकर नए लो-लेवल पर आ गया। 

Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर 10% तक लुढ़का, लाइफ टाइम लो के स्तर पर पहुँचा, जानिए कब थमेगी गिरावट
Paytm Share Fundamental Details

Paytm Share Crash

Paytm Share Crash: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर में  गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा।  बुधवार 14 जनवरी को फिर Paytm के शेयर में  गिरवाट देखने को मिली। शेयर आज बाजार खुलते ही 10 प्रतिशत के लोअर सर्किट तक आ गया। आज बाजार बंद के समय NSE पर पेटीएम के शेयर 342.15 रुपये पर थे, जो इसका लाइफ टाइम लो है।

Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर 10% तक लुढ़का, लाइफ टाइम लो के स्तर पर पहुँचा, जानिए कब थमेगी गिरावट
Paytm Share Price: Image Credit: NSE India

Paytm के शेयर में गिरावट की वजह

Paytm Share Crash: हाल ही में 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communication की एक संबंधित कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबी) पर प्रतिबंध लगाया।  जब आरबीआई ने अपनी प्रतिबंधिताओं को लागू किया, पेटीएम के शेयर अपने मूल्य का अधिकांश गवाने के बाद, लगभग 53 प्रतिशत तक कम हो गए हैं। आरबीआई के अनुसार यह कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा लगातार अनुपालनों और बैंक में जारी आपूर्ति चिंताओं के कारण आवश्यक थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने आदेश में पेटीएम पोस्ट पेमेंट बैंक में 29 फरवरी के बाद डिपॉज़िट पर रोक लगा दी है और साथ ही क्रेडिट ट्रांसेक्शन भी नहीं होगा।

सोमवार 12 फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह क्लियर कर दिया की इस कार्रवाई के मूल्यांकन की कोई गुंजाइश नहीं है। 

Paytm की तरफ से इस फैसले से निपटने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी निवेशको का भरोसा अभी तक नहीं हो पा रहा है। इस कंपनी में Paytm की हिस्सेदारी 49 % है।

Paytm के शेयर में ताजा बिकवाली की वजह

Paytm के शेयर में ताजा बिकवाली की वजह ईडी के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक की जांच शुरू करने को माना जा रहा है। ईडी मनी लॉड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज से जुड़े लेनदेन की जांच कर रहा है। मौजूदा समय में पेटीएम पेमेंट बैंक ईडी और आरबीआई जांच के दायरे में है।

पेटीएम 53 प्रतिशत तक फिसला

पेटीएम के शेयर में 31 जनवरी के बाद से गिरावट देखी जा रही है। फरवरी महीने की शुरुआत में शेयर का प्राइस करीब 761 रुपये प्रति शेयर था, जो कि अब करीब आधा होकर 342.15 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। पेटीएम फिलहाल घाटे में है। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 में 6028 करोड़ रुपये की आय हुई थी और इस दौरान कंपनी को 1856 करोड़ का घाटा हुआ था।

Paytm पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

Paytm Share Crash आरबीआई के आदेश के बाद विदेशी ब्रोकरेज सीएलएसए, मॉर्गन स्टैनली, जेफेरीज, बर्नस्टीन ने अपने लक्ष्य मूल्यों को One97 Communication (पेटीएम) के लिए 20-60 प्रतिशत तक घटा दिया है। जबकि मैक्वेरी ने Paytm को downgrade करके “underperform” घोषित किया है और लक्ष्य मूल्य को 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये किया है।

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

For More Article Read Here

Leave a Comment