IBPS Exam Calendar 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने वर्ष 2024 -25 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर आज दिनाँक 15 जनवरी 2024 को जारी कर दिया है। IBPS ने भर्ती परीक्षाओं के लिए IBPS Exam Calendar 2024 -25 कार्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
IBPS Exam Calendar 2024, IBPS RRB Clerk PO Exam 2024
राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क पीओ या एसओ या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिये बहुत ही सुनहरा मौका है। IBPS ने भर्ती परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024-25) को जारी कर दिया है। वे इस साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा तिथियां यहाँ से जान सकते हैं। IBPS ने IBPS Exam Calendar 2024-25 को डाउनलोड करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव कर दिया है।
IBPS Exam Calendar 2024 Table:
साल 2024 -25 की बात करें तो आइबीपीएस के अनुसार परीक्षा कार्य़क्रम की तिथियां निचे दी गयी है-
Exam | Date |
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स | 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 मेंस | 29 सितंबर 2024 |
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेंस | 6 अक्टूबर 2024 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल 2,3 | 29 सितंबर 2024 |
IBPS क्लर्क प्रिलिम्स | 24, 25 एवं 31 अगस्त 2024 |
IBPS क्लर्क मेंस | 13 अक्टूबर 2024 |
IBPS PO/MT प्रिलिम्स | 19, 20 सितंबर 2024 |
IBPS PO/MT मेंस | 30 नवंबर 2024 |
IBPS SO प्रिलिम्स | 9 नवंबर 2024 |
IBPS SO मेंस | 14 दिसंबर 2024 |
IBPS RRB Exam 2024 Date:
IBPS RRB Exam 2024 Date: आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 हो होगा। जबकि RRB ऑफिसर स्केल 1 मेंस 29 सितंबर 2024 को, RRB ऑफिस असिस्टेंट मेंस 6 अक्टूबर 2024 को और RRB ऑफिसर स्केल 2,3 की परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित होगा।
IBPS Clerk/PO Exam 2024 Date:
वही आईबीपीएस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 24, 25 एवं 31 अगस्त 2024 हो होगा। जबकि क्लर्क मेंस 13 अक्टूबर 2024 को, PO/MT प्रिलिम्स 19, 20 सितंबर 2024, PO/MT मेंस 30 नवंबर 2024 को और SO प्रिलिम्स परीक्षा 9 नवंबर 2024 तथा SO मेंस परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।
IBPS Exam Registration Process: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एक ही पंजीकरण होगा।
- उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दी गई निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
- आवेदक की फोटोग्राफ – 20 KB से 50 KB के बीच। .jpeg फ़ाइल में
- आवेदक की हस्ताक्षर – 10 KB से 20 KB के बीच .jpeg फ़ाइल में
- आवेदक का अंगूठे का छाप – 20 KB से 50 KB के बीच .jpeg फ़ाइल में
- आरक्षित सूचना के प्रारूप के अनुसार हस्तलेखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति – 50 KB से 100 KB के बीच .jpeg फ़ाइल में