Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स ने Elecric Vehicle में फर्स्ट मोवेर्स के साथ अब लीडर बनने की तयारी कर ली है। कंपनी ने साल 2024 में अपना नया मॉडल Tata Punch EV की बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही 5 जनवरी 2024 को टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM), जो भारत में ईवी क्रांति के प्रवर्तक है, ने आज अपनी पहली एडवांस्ड प्योर ईवी आर्किटेक्चर acti.ev को लांच किया है। एक्टी.ईवी का मतलब एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसे TPEM आगे के उत्पादों का आधार बनाएगा। पंच ईवी इस acti.ev पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसका लंबे समय से इंतजार है।

Tata Punch EV On Road Price:

Tata Punch.EV एक पूर्ण इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV कार है। इसे 21 हजार रुपय का टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग कर सकते है। इसकी बुकिंग डीलर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर सकते है। अगर प्राइस की बात करे तो इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर कुछ अनुमानों के हिसाब से इसकी प्राइस रेंज 10 – 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।

Tata Punch EV वेरिएंट, कलर:

कंपनी ने Tata Punch EV को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में उतारा जायेगा। यह माइक्रो-एसयूवी चार ट्रिम्स Smart, Adventure, Empowered and Empowered + में उपलब्ध होगा।

कलर वेरिएंट की बात करे तो वहीं टाटा पंच ईवी 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

  1. एमपावर्ड ऑक्साइड व्हाइट (Empowered Oxide White)
  2. सीवीड ग्रीन (Civid Green)
  3. फायरलेस रेड (Fearless Red)
  4. डेटोना ग्रे (Daytona Grey)
  5. प्रिस्टीन व्हाइट (Pristine White)

Tata Punch EV मेन फीचर:

अगर Tata Punch EV के फीचर की बात करे तो कुछ कॉमन फीचर के आलावा  इसके अलग – अलग मॉडल में यूनिक फीचर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार  के स्मार्ट मॉडल में LED हेडलैम्प्स,स्मार्ट डिजिटल डीआरएल्स, मल्टी-मोड रीजेन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)  साथ 6 एयरबैग्स का सेफ्टी फीचर दिया गया है।

वहीं एडवेंचर मॉडल में स्मार्ट की फीचर्स के अतिरिक्त क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैम्प्स, 17.78 सेमी इन्फोटेनमेंट (हार्मन) सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल लॉन्ग रेंज), ज्यूवेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लॉन्ग रेंज) के साथ सनरूफ ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।

Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू

जबकि एम्पावर्ड मॉडल में एडवेंचर की सुविधाओं के अतिरिक्त R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, एयर प्यूरीफायर विद AQI डिस्प्ले, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल कॉकपिट, SOS फ़ंक्शन, 26.03 सेमी एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम (हार्मन) और ड्यूअल टोन बॉडी कलर दिया गया है। 

Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू

Tata Punch.EV के हाई एन्ड मॉडल एम्पावर्ड+ में एम्पावर्ड की सुविधाओं के अतिरिक्त लेदरेट सीटें, 360º कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, आर्केड.ईव App, वायरलेस स्मार्टफ़ोन चार्जर के साथ 26.03 सेमी डिजिटल कॉकपिट शामिल हैं।

Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू

Tata Punch.EV फीचर्स:

स्मार्टएडवेंचरएम्पावर्डएम्पावर्ड+
LED हेडलैम्प्स(स्मार्ट की सुविधाओं के अतिरिक्त)(एडवेंचर की सुविधाओं के अतिरिक्त)(एम्पावर्ड की सुविधाओं के अतिरिक्त)
स्मार्ट डिजिटल डीआरएल्सक्रूज कंट्रोलR16 डायमंड कट एलॉय व्हील्सलेदरेट सीटें
मल्टी-मोड रीजेनकॉर्निंग के साथ फ्रंट फॉग लैम्प्सएयर प्यूरीफायर विद AQI डिस्प्ले360º कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)17.78 सेमी इन्फोटेनमेंट (हार्मन)ऑटो फोल्ड ORVMब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
6 एयरबैग्सएंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले17.78 सेमी डिजिटल कॉकपिटवेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
 इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल लॉन्ग रेंज)SOS फ़ंक्शनआर्केड.ईव App
 ज्यूवेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लॉन्ग रेंज)26.03 सेमी एचडी इन्फोटेनमेंट बाय (हार्मन)वायरलेस स्मार्टफ़ोन चार्जर
 सनरूफ ऑप्शन उपलब्धसनरूफ ऑप्शन उपलब्ध26.03 सेमी डिजिटल कॉकपिट
  ड्यूअल टोन बॉडी कलर उपलब्ध 
Table for Tata Punch.EV Main Feature

Tata Punch EV बैटरी, चार्जर:

टाटा इलेक्ट्रिक पंच के स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 25kWh है जो फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh बैटरी पैक है चार्ज होने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज देगी। वही चार्जिंग की बात की जाये तो स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में केवल 3.3kW का AC चार्जर दिया गया है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 7.2kW AC चार्जर के साथ 150kW DC फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। Tata Punch EV को 10 मिनट के चार्ज में 100 km मिल जाती है।

Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू

Read Tech News

FAQ

Tata Punch EV को सिंगल चार्ज में कितना रेंज मिलता है ?

टाटा इलेक्ट्रिक पंच के स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 600 किलोमीटर तक की रेंज मिलता है।

Tata Punch EV की बुकिंग शुरू हो गयी है क्या ?

Tata Punch EV की बुकिंग शुरू हो गयी है और 21 हजार रुपय का टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग डीलर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर सकते है।

1 thought on “Tata Punch EV की भारत में धमाकेदार एंट्री, बुकिंग शुरू”

Leave a Comment