इस नये साल में Realme 12 Pro Launch Date के रिलेटेड खबरें आ रही है । माना जा रहा है कि यह फ़ोन साल 2024 के शुरुआत में लांच होने जा रहा है. यह फ़ोन Realme का सबसे पॉवरफुल Smartphone है। ऐसे में मोबाइल यूजर Realme 12 Pro Specification और Price in India के बारे में बहुत excited है । अब इस Phone के कई सारे Features के लीक आने शुरु हो गए है। जैसे इसमें 100MP+ Camera, 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसे कई और फीचर्स है , जो यहाँ पर दिए गए है ।
Realme 12 Pro Specification:
दमदार ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 के साथ लांच होने जा रहे इस Smartphone में बहुत कुछ खूबिया है। ऐसे में नए साल में कोई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो एक बार Realme 12 Pro Specification और Realme 12 Pro Price जरूर देखे। क्योकि इस फ़ोन में पावरफुल कैमरा के साथ 20X periscope lens, Snapdragon का प्रोसेसर और 5G Network Support के साथ कई और फीचर्स मिल रहा है। इस फ़ोन का पूरा Specification नीचे टेबल में दिए है।
Realme 12 Pro Display:
यह फ़ोन 6.7 inch, IPS Display के साथ लांच होना है। इस फ़ोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल तथा रिफ्रेश रेट 144 Hz है जिससे Phone का गेमिंग एक्सपेरिएंस बेहतरीन हो जाता है। Realme 12 Pro का डिस्प्ले टाइप Punch Hole Display है और ब्राइटनेस 900nits (typ.),1800nits (HBM) Maximum brightness होता है जो सभी कंडीशन में बेहतरीन काम करता है।
Realme 12 Pro Camera:
Realme 12 Pro मोबाइल का रियर कैमरा ट्रिपल सेटअप के साथ दिया जायेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 15MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिल जायेगा। साथ ही इससे 1080p @ 30 fps FHD वीडीओ रिकॉर्डिंग कर सकते है। Pro वेरिएंट में 32 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
Realme 12 Pro RAM & Storage:
फ़ोन को बेहतर बनाने के लिए और यूजर के जरुरी डाटा जैसे की फोटो, फाइल, डॉक्युमनेट्स, एप्लीकेशन Apps अदि को स्टोर करने के लिए एक पॉवरफुल स्टोरेज की जरुरत होती है और साथ में एक पॉवरफुल RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) का इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टोर करने और यहां मौजूदा समय में इस्तेमाल होने वाले ऐप्स और डेटा को रखा जाता है। Realme 12 Pro वेरिएंट में यूजर को 8GB RAM और 128GB का इंटेरनल स्टोरेज दिया जा रहा है जो इस वेरिएंट को और खास बनाता है।
Realme 12 Pro Battery:
इसमें 5000 mAh का पावरफुल लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W SUPERVOOC का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम समय लगेगा ।
Realme 12 Pro Processor:
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset के साथ Octa Core Processor मिल जाता है जो इसे एक बेहतरीन फ़ोन बना देता है। इस Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ, 2.91GHz तक की क्लॉक स्पीड है, यह लो लाइट में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक करने की क्षमता के साथ आता है। इसमें डुअल सिम एक्टिव (DSDA) सपोर्ट है जो 5G और 4G दोनों नेटवर्क के लिए है, और इसने 4.4Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड का दावा किया है।
Realme 12 Pro Price in India:
रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन का लॉन्च इवेंट रेड्मी के आधिकारिक वेबसाइट पर होगा, जहां इसके शुरुवाती मॉडल की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरीएंट के लिए ₹24,990 रखी गई है।
Realme 12 Pro Launch Date in India:
इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन कुछ वेबसाइट का दावा है, की कम्पनी इस फ़ोन को February 2024 तक भारत में लांच होने की उम्मीद है।